‘हीरोइन’ के प्रचार के लिए करीना का ‘कैटवाक’

‘हीरोइन’ के प्रचार के लिए करीना का ‘कैटवाक’

‘हीरोइन’ के प्रचार के लिए करीना का ‘कैटवाक’
दुबई : अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘हिरोइन’ के प्रचार के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और इसके लिए दुबई में समुद्र तट पर रैंप के अंदाज में चलती भी दिखीं। करीना ने एक जहाज पर होने वाले संवाददाता सम्मेलन में पहुंचने के लिये समुद्र तट पर रैंप पर चलने का अंदाज अपनाया।

यह फिल्म 21 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है और इसका निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। इस प्रचार अभियान में करीना के साथ मधुर और यूटीवी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 15:16

comments powered by Disqus