Last Updated: Monday, October 1, 2012, 15:16

नई दिल्ली: ‘हिरोइन’ जैसी गंभीर फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा चुकीं करीना कपूर अब कुछ हल्की-फुल्की फिल्में करना चाहती हैं। वे करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए पुनीत मल्होत्रा की फिल्म में काम करना शुरू करेंगी।
21 सितंबर को हीरोइन के प्रदर्शित होने के बाद करीना ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है। अपनी अगली फिल्म में वे ‘एक मैं और एक तू’ के सह कलाकार इमरान खान के साथ दोबारा नजर आ सकती हैं।
करीना ने कहा, ‘हीरोइन के बाद मैं ऐसी फिल्म करना चाहती थी जो हल्की फुल्की हो और जिसे करने में मजा आए। आज के युवा लोग अच्छी फिल्में बना रहे हैं। ‘एक मैं और एक तू’ के बाद मैं दोबारा इमरान के साथ काम करना चाहूंगी। इसके अलावा करण जौहर तो परिवार की तरह है।’ करीना ने कहा, ‘पुनीत नाच गाने से भरपूर पारंपरिक फिल्में बनाते हैं। इसमें मजा आएगा।’’हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 15:16