Last Updated: Friday, July 27, 2012, 07:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: फिल्मकार मधुर भंडाकर की आनेवाली फिल्म हीरोईन पर उठे पोस्टर विवाद के बीच मधुर को बड़ी राहत मिली है। उसकी वजह है इस फिल्म का ट्रेलर जो इंटरनेट पर सुपर-डुपर हिट हो चुका है।
फिल्म के इस छोटे ट्रेलर को देखकर यह कहा जा सकता है कि करीना कपूर इस फिल्म की जान है और फिल्म में मनोरंजन के सभी मसालों से भरपूर है। यहां वह हर कुछ है जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच सकता है। यह फिल्म एक हीरोईन के उत्थान और पतन की कहानी है यानी पहले कामयाबी की मंजिल और उसके बाद नीचे गिरने का सिलसिला। करीना इस फिल्म में बोल्ड है, बिंदास है और उनका यह अबतक का यह शानदार अभिनय माना जा रहा है।
मधुर ने ट्रेलर के हिट होने पर ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं यह अपनी फिल्म होरीईन के पहले कदम पर हूं और यह देखकर मुझे अच्छा लग रहा है कि हीरोईन का ट्रेलर लोगों को भा रहा है। ...हीरोईन मेरे दर्शकों के लिए...बस कुछ ही घंटों में।
First Published: Friday, July 27, 2012, 07:53