`हीरोईन` के संवाद का मकसद ठेस पहुंचाना नहीं: मधुर

`हीरोईन` के संवाद का मकसद ठेस पहुंचाना नहीं: मधुर

`हीरोईन` के संवाद का मकसद ठेस पहुंचाना नहीं: मधुरज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: निर्देशक मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म हिरोईन के संवाद पर उन्होंने सफाई दी है। मधुर ने कहा है कि फिल्म में दुबई पर आधारित जो संवाद है उसका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना या किसी को नीचा दिखाना कतई नहीं है।

मधुर ने कहा कि हमलोगों ने इसमें दुबई के मुताबिक कांटछाट की है जिसे सेंसर बोर्ड ने पास भी कर दिया है। 43 वर्षीय मधुर ने कहा कि हां यह सही है कि कुछ लोगों ने इसपर आपत्ति उठाई थी लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हू्ं कि फिल्म के संवाद कतई ठेस पहुंचाने वाले नहीं है। दुबई मेरा पसंदीदा शहर है और मैं इस शहर के बारे में कैसे गलत सोच सकता हूं।

फिल्म के प्रोमो में करीना को प्राथमिकता के सवाल पर मधुर ने कहा कि मीडिया ही इन सबकी स्क्रिप्ट लिखता है। उन्होंने सफाई के क्रम में यह कहा कि करीना फिल्म में जब इन संवादों को बोलती है तो उसके पीछे की मानसिकता उस परिप्रेक्ष्य में दिखती है।

मधुर ने कहा कि प्रोमो के बदले जाने के बारे में विचार कर रहे हैं।

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 12:42

comments powered by Disqus