`हीरोईन` के सेट पर करीना ने किसका मनाया जन्मदिन?

`हीरोईन` के सेट पर करीना ने किसका मनाया जन्मदिन?

`हीरोईन` के सेट पर करीना ने किसका मनाया जन्मदिन?नई दिल्ली : अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी आगामी फिल्म `हीरोइन` के सेट पर फिल्मकार मधुर भंडारकर को चौंकाते हुए उनका जन्मदिन मनाया। फिल्म की डबिंग के दौरान करीना ने मधुर को चौंका दिया क्योंकि वह उनके लिए जन्मदिन का केक लेकर पहुंचीं और अपने साथ सभी क्रियू सदस्यों को भी मिला लिया।

रविवार को 43 साल के हुए मधुर ने कहा, जन्मदिन के वक्त या तो मैं काम पर होता हूं या फिर अपने परिवार के साथ कहीं छुट्टियां मना रहा होता हूं। बेबो (करीना) की यह अच्छाई है कि उन्होंने मुझे बर्थडे का इतना शानदार तोहफा दिया।
यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही `हीरोइन` का प्रदर्शन 21 सितम्बर को होना है। मधुर इस फिल्म के निर्देशक हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 13:19

comments powered by Disqus