हेमा सरदेसाई से सेक्स चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री के लोग|Hema Sardesai

हेमा सरदेसाई से सेक्स चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री के लोग

हेमा सरदेसाई से सेक्स चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री के लोगज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : बॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउच की बात सामने आती है। ऐसा माना जाता है कि कास्टिंग काउच का शिकार ज्यादातर पर्दे पर दिखने वाली महिला कलाकार होती हैं लेकिन महिला गायिकाएं भी इससे अछूती नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनसे भी सेक्स करने की इच्छा रखते हैं।

हाल ही में गायिका हेमा सरदेसाई ने एक पत्रिका से बातचीत में खुलासा किया कि बॉलीवुड बुरे लोगों से भरा पड़ा है। गायिका ने कहा, ‘मैं जिस किसी भी स्टूडियो में गई, लोग मुझ पर बुरी नजर रखते थे। वे लोग मेरे साथ हमबिस्तर होना चाहते थे।’

हेमा ने अभिनेत्री काजोल की भूमिका वाली फिल्म ‘सपने’, ‘बीवी न. 1’ और ‘जानम समझा करो’ के गानों में अपना स्वर दिया है। इन फिल्मों की गीतों के अलावा उनके गाए अन्य गीत भी लोकप्रिय हुए।


First Published: Tuesday, April 23, 2013, 12:18

comments powered by Disqus