Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 07:01
लंदन: हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ और उनकी पत्नी इलसा पैटकी ने हाल ही में जन्म लेने वाली अपनी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा है। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी का इंडिया नाम इसलिए रखा क्योंकि यह उस पर फिट बैठता है और हम दोनों इस नाम पर सहमत थे।
फीमेल फर्स्ट की खबरों के मुताबिक, 28 वर्षीय हेम्सवर्थ और उनकी पत्नी के घर में 11 मार्च को किलकारियां गूंजी है और उन्होंने अपनी बेटी को एक असाधारण नाम देने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि यह ऐसा नाम है जिस पर हमदोनों सहमत थे। मैंने सोचा था अगर लड़का हुआ तो उसका नाम इंडी या इंडियाना रखेंगे और लड़की का इंडिया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 12:32