Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 09:45

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान फिल्म हैप्पी न्यू ईयर पर छपी रिपोर्ट को लेकर बेहद खफा है। शाहरूख खान ने अपना गुस्सा इसे लेकर ट्विटर पर दिखाया है और कहा है कि इस बेतुकी बात का कोई मतलब नहीं है।
शाहरूख ने ट्विटर ट्विट किया है कि जब व्यक्ति के शब्द, शरीर के साथ बॉडी लैंग्वेज में संतुलन नहीं हो तो इसका मतलब होता है यह होता है कि वह झूठ बोल रहा है। उन्होंने यह भी लिखा कि ज्यादातर टैबलायड की हेडलाइन और भाषा यही होती है, उनका कंटेट इन्हीं खबरों को परोसता है।
कल यह खबर आई थी कि शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म `हैपी न्यू इयर` की निर्देशक फराह खान पर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को साइन करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इसी के बाद शाहरूख ने यह सफाई ट्विटर पर दी है।
खबरों में कहा गया था कि शाहरुख खान जो पिछले कुछ समय से प्रियंका की तारीफ करते नहीं थक रहे, अब उनके साथ फिल्मी पर्दे पर दिखने के लिए बेताब हैं।
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 11:38