‘हैरी पॉटर’ की स्टार अभिनेत्री एमा की आवाज का जादू

‘हैरी पॉटर’ की स्टार अभिनेत्री एमा की आवाज का जादू

लंदन : ‘हैरी पॉटर’ की स्टार अभिनेत्री एमा वाटसन ने अपनी नई फिल्म ‘द पर्क्स ऑफ बींग ए वॉलफ्लावर’ के सेट पर संगीत के प्रति अपनी रूचि दिखाते हुए अपने साथी कलाकारों के साथ एक बैंड बनाया है।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, इस फिल्म में वाटसन के साथ लोगन लर्मन, एज्रा मिलर भी हैं। शूटिंग के बीच में अपनी बोरियत मिटाने के लिए उन्होंने कुछ गाने तैयार किए और फिर सेट पर जाकर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने इस बैंड को ‘ऑक्टोपस जैम’ नाम दिया।

वाटसन ने कहा, पूरी फिल्म के दौरान हमने साथ बैठकर संगीत तैयार किया। हमारे बैंड का नाम ‘ऑक्टोपस जैम’ था। लोगन लर्मन मेरे लिए गाने लिखते थे और मैं गाती थी। अधिकतर रातों में हम साथ बैठकर संगीत बजाते थे। यह मजेदार लम्हा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 09:16

comments powered by Disqus