Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 11:08
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अपने पति ज्योति रंधावा से अलग होने के लिए कथित रूप से अदालत में अर्जी दायर की है।
एक प्रमुख समाचार पत्र के मुताबिक चित्रांगदा और उनके पति ज्योति रंधावा ने शुक्रवार को आपसी सहमति से अलग होने के लिए अदालत में अर्जी दायर की। चित्रांगदा और रंधावा का एक लड़का जोरावर है।
अदालत में पेश होते समय इस जोड़े ने मीडिया से बचने की कोशिश की। अदालत में पेश होते समय दोनों अपने करीबी रिश्तेदारों एवं कुछ पुलिसकर्मियों के साथ थे।
मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर तय करते हुए अदालत ने दोनों से सुलह करने के लिए दोबारा विचार करने को कहा।
ज्ञात हो कि चित्रांगदा के वैवाहिक जीवन को लेकर लंबे समय से कई तरह की अफवाहें हैं। ज्योति दुनिया के नामचीन गोल्फ खिलाड़ी हैं। जबकि चित्रांगदा ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘ये साली जिंदगी’ और ‘इंकार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
First Published: Saturday, May 11, 2013, 19:26