Last Updated: Saturday, August 13, 2011, 12:06

अगर आप सोचते हैं कि किसी की शारीरिक बनावट या फिगर उसे सबसे हॉट बनाता है, तो एक बार फिर सोचिए. एक शोध में पाया गया है कि पुरुषों को आकर्षित करने के लिए सिर्फ महिलाओं की अदाएं ही काफी नहीं हैं.
किसी सुन्दर महिला के होंठ भी इसमें मुख्य भूमिका निभाते हैं. इस शोध में यह पाया गया कि फ्लैट होंठ की तुलना में धनुष के आकार वाले होंठ ज्यादा सेक्सी होते हैं. किसी डिजाइनर चीजों की तरह होंठ भी आकर्षण में मुख्य भूमिका निभाती है.
इतना ही नहीं शोध में यह भी कहा गया है कि ऐसे होंठ वाली महिलाएं सामान्य महिलाओं की तुलना में 12 गुणा ज्यादा सेक्सी होती हैं.
पश्चिम स्कॉटलैंड विश्वविद्यालय में 250 महिलाओं के होंठो की बनावट और सेक्स लाइफ पर अध्ययन कर शोधार्थी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं.
First Published: Saturday, August 13, 2011, 17:50