Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 08:41
लॉस एंजिल्स : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा और पॉप की मल्लिका सेलिना गोमेज फिल्म निर्माता डेव मेयर्स की फिल्म ‘हॉट मेस’ में दिखाई देने वाली हैं।
एक शोबिज मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 19 वर्षीय गोमेज को जान से मारने की धमकी देने वाले 46 वर्षीय थॉमस ब्राडनिक्की को उससे 100 गज दूर पर रहने के लिए कहा गया है। ब्राडनिक्की आगामी कॉमेडी फिल्म के लिए इस सितारे के साथ बातचीत कर रहे हैं। आगामी फिल्म की कहानी चार लड़कियों की है। फिल्म की पटकथा जेनी रॉस ने लिखी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 14:53