हॉलीवुड के परिधानों की लगेगी प्रदर्शनी - Zee News हिंदी

हॉलीवुड के परिधानों की लगेगी प्रदर्शनी

लंदन : हॉलीवुड की कालजयी फिल्मों ‘ब्रेकफास्ट एट टिफैनीज’ और ‘गॉन विद द विंड’ में कलाकारों द्वारा पहने गए परिधानों की पहली बार प्रदर्शनी लगने जा रही है।

 

डेली एक्सप्रेस की खबर में कहा गया है कि प्रदर्शनी में 1939 में बनी ‘गॉन विद द विंड’ में अभिनेत्री विवियन लीग द्वारा पहना गया मखमली हरा गाउन भी होगा। एक निजी संग्रहकर्ता ने प्रदर्शनी के लिए जूडी गारलैंड की ‘विजार्ड ऑफ ओज़’ में पहनी गई ड्रेस दी है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में 1939 के इस म्यूजिकल ड्रामे में डोरोथी की भूमिका निभाने वाली जूडी द्वारा पहने गए रूबी स्लीपर्स का जोड़ा भी नजर आएगा।

 

लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में आयोजित होने जा रही इस प्रदर्शनी का शीषर्क ‘हॉलीवुड कॉस्ट्यूम’ है। आयोजक इसमें हालिया फिल्मों के कलाकारों के परिधान भी रखेंगे जिनमें ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में जॉनी डेप और ‘सुपरमैन’ में क्रिस्टोफर रीव्ज द्वारा पहनी गई शाकें भी होंगी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 12:46

comments powered by Disqus