हॉलीवुड फिल्मों में पूनम पांडे! - Zee News हिंदी

हॉलीवुड फिल्मों में पूनम पांडे!



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

मुंबई. विवादों में रहने वाली किंगफिशर कैलेंडर गर्ल और मॉडल पूनम पांडे का दावा अगर सही है तो वह जल्द हीं हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगीं.

अभी तक पूनम ने सिर्फ सुर्खियां बटोरी है, उनका काम कहीं भी देखने को नहीं मिला है. विवादित बयान या आपत्तिजनक तस्वीरों से वह मीडिया में बने रहना बखूबी जानती हैं. हाल हीं में उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए एक निजी वेबसाइट भी लांच कर लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने की कोशिश की है.

 

क्रिकेट वर्ल्ड कप के समय यह कहकर वह मीडिया में छाई रही कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वह अपने कपड़े उतार देगी. इससे पहसे वह किंगफिशर कैलेंडर के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.

 

ट्विटर पर उनके चाहने वालों की संख्यां 59,800 के पार है जहां वो समय समय पर अपनी मनचाही तस्वीर भी डालती रहती हैं. पूनम ने ट्विट किया 'एक अच्छी खबर!! आप लोग शीघ्र हीं मुझे एक हॉलीवुड फिल्म में देखेंगे. संपर्क में बने रहिए. आगे की जानकारी देती रहूंगी!! लव यू ऑल!! '

First Published: Monday, September 26, 2011, 15:00

comments powered by Disqus