हॉलीवुड में अमिताभ - Zee News हिंदी

हॉलीवुड में अमिताभ

नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अब हॉलीवुड की ओर भी हाथ आजमा रहे हैं. खबर है कि वो हॉलीवुड की फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में काम कर रहे हैं.

इस बारे में आस्ट्रेलियाई फिल्मकार बैज लुहरमैन का कहना है कि वह अपनी फिल्म द ग्रेट गैट्सबाय में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बहुत रोमांचित व सम्मानित महसूस कर रहे हैं.  

लुहरमैन ने कहा, ‘मैं निजी तौर पर यह सोचकर बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि बड़े पर्दे के महान कलाकार अमिताभ मेरी फिल्म में शामिल हो रहे हैं. बीते वर्षो के दौरान अमिताभ की फिल्मों की मेरे जीवन और मेरे काम पर गहरी छाप रही है. उनकी फिल्म शोले देखकर ही मैं भारतीय सिनेमा से परिचित हुआ था.’

लुहरमैन ने अपनी 2001 में आई संगीतप्रधान फिल्म ‘मॉलिन रूज’ पर भारतीय प्रभाव का इस्तेमाल किया था. इस फिल्म में भारतीय फिल्म चाइना गेट का लोकप्रिय हिंदी गीत छम्मा छम्मा शामिल किया गया था.

उन्होंने साल 2010 में अपनी पिछली मुंबई यात्रा के दौरान अमिताभ से मुलाकात की थी. तभी उन्होंने निकट भविष्य में किसी परियोजना पर साथ में काम करने के सम्बंध में बात की.

अमिताभ की फिल्मी करियर की यह पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है. फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ 12.5 करोड़ डॉलर की परियोजना है. यह एफ. स्कॉट फिट्जगेराल्ड के इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पर आधारित 3डी फिल्म होगी. अमिताभ मेयर वोल्फशीम नाम के जुआरी की भूमिका निभाएंगे. टाइटैनिक में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो इसमें भी मुख्य भूमिका में हैं.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 17:00

comments powered by Disqus