हॉलीवुड में प्रवेश कर सकते हैं अमिताभ

हॉलीवुड में प्रवेश कर सकते हैं अमिताभ

हॉलीवुड में प्रवेश कर सकते हैं अमिताभ नई दिल्ली : चालीस साल के फिल्मी कॅरियर में पहली बार हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन इस फिल्म में अपनी भूमिका को हॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत के रूप में नहीं देखते लेकिन अगर उन्हें भविष्य में कोई रोमांचक भूमिका मिलती है तो वे उसे करने से परहेज नहीं करेंगे।

एक साक्षात्कार में बच्चन ने बताया कि मैं इसे हॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत के तौर पर नहीं देखता। यह महज एक दोस्ताना भूमिका है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। इसमें गैट्सबाय और उसके दोस्त के साथ एक छोटी सी भूमिका है। ये किरदार लियोनाडरे डीकैप्रियो और टॉबे मेगुइर ने निभाए हैं। मीयर वूल्फशीम का किरदार इस कहानी में गैट्सबाय के मार्गदर्शक है।

हॉलीवुड की और फिल्में करने के बारे में पूछे जाने पर बच्चन ने कहा कि मैं नहीं जानता, अगर कोई प्रस्ताव आता है, जिसपर मुझे सोचना चाहिए तो मैं उसपर जरूर सोचूंगा। एफ स्कॉट फित्जगेराल्ड के वर्ष 1925 के उपन्यास पर बनने वाली इस थ्री डी फिल्म का निर्देशन बैज़ लुरमैन ने किया है। यह फिल्म अमेरिका में 1920 के दशक को पेश करती है। डीकैप्रियो, मेगुइर और कैरे मुलिगन इन फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। कान फिल्म समारोह में प्रदर्शन के बाद वार्नर बंधु इस फिल्म को 17 मई के दिन भारत में प्रदर्शित करने वाले हैं। इस फिल्म में यह मेगास्टार लंबी कलमों और रौबदार मूछों के साथ दिखाई देंगे। अमिताभ ने कहा कि यह लुक लुरमैन का ही विचार था। मैंने इसमें कुछ नहीं किया। मैंने उन्हें बस इतना बताया था कि मैं अपनी दाढ़ी नहीं हटा सकता और उन्होंने इसे शामिल कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 13:57

comments powered by Disqus