Last Updated: Friday, December 21, 2012, 13:29

मुंबई : इस साल की शुरुआत में एक रेस्टोरेंट में झगड़ और हाथापाई के केस में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है।
मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने इस केस में सैफ अली खान, शकील लाडक और बिलाल अमरोही के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 325 और 34 के तहत चार्जशीट दायर की है।
गौर हो कि इस साल के शुरू फरवरी माह में अभिनेता सैफ मुंबई के एक फाइव स्टार रेस्टोरेंट में लाडक, अमरोही, मलाइका अरोड़ा खान और करीना कपूर के साथ रात में डिनर पर गए थे। इस दौरान एक एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल शर्मा और उसके फादर इन लॉ के साथ सैफ की पहले कहासुनी हुई और फिर झगड़ा हुआ।
वाकया यह हुआ था कि डिनर के दौरान सैफ और उसके दोस्त काफी शोर कर रहे थे। इसके बाद इकबाल ने उनसे थोडा़ शांत रहने के लिए कहा। इसके बाद सैफ और इकबाल के बीच बहस होने लगी। इसके बाद वे आपस में हाथापाई पर उतर आए। इस वाकये के बाद इकबाल ने सैफ और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इसके उपरांत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैफ, लाडक और अमरोही को गिरफ्तार कर लिया और फिर जमानत पर छोड़ भी दिया।
First Published: Friday, December 21, 2012, 12:08