होम्स और क्रूज की राहें हुईं अलग

होम्स और क्रूज की राहें हुईं अलग

होम्स और क्रूज की राहें हुईं अलग लॉस एंजिलिस : ‘डॉसन्स क्रीक’ फेम अभिनेत्री केटी होम्स की उनके सुपरस्टार पति टॉम क्रूज के साथ पांच साल तक चली हॉलीवुड की हाई प्रोफाइल शादी केटी के तलाक की अर्जी देने के बाद टूट गई है।

शुक्रवार को आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दायर कर केटी ने न सिर्फ मनोरंजन उद्योग बल्कि क्रूज को भी आश्चर्यचकित कर दिया। केटी अपनी छह वर्षीय बेटी सूरी को अपने पास रखना चाहती हैं।

‘मिशन इम्पॉसिबल’ स्टार ने एक साल तक डेटिंग के बाद 2006 में इटली के एक महल में एक भव्य समारोह के दौरान शादी कर ली थी।

पिछली बार उन्हें एक साथ दो हफ्ते पहले एक द्वीप पर देखा गया था जहां क्रूज अपनी आने वाली फिल्म ‘ऑब्लिवियन’ की शूटिंग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 14:27

comments powered by Disqus