Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 05:40
लास एंजेलिस: न्यूजर्सी के पुलिस प्रमुख ने गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन के प्रशंसकों से शनिवार को सम्पन्न होने जा रहे उनके अंतिम संस्कार से दूर रहने के लिए कहा है। प्रशंसकों को घर पर रहने और टीवी पर अंतिम संस्कार देखने की सलाह दी गई है।
ह्यूस्टन का यहां 11 फरवरी को निधन हो गया था। न्यूजर्सी के नेवार्क के ह्यूस्टन के गृह नगर में सप्ताहांत में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ह्यूस्टन के नजदीकी मित्र व उनके पारिवारिक सदस्य शामिल होंगे। न्यू होप बेपटिस्ट गिरजाघर में आयोजित इस श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना कार्यक्रम से अन्य लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 11:11