महाराष्ट्र: रेप कर 3 बहनों की हत्या केस में सुराग नहीं-No arrests yet in rape-murder of 3 minor sisters

महाराष्ट्र: रेप कर 3 बहनों की हत्या केस में सुराग नहीं

महाराष्ट्र: रेप कर 3 बहनों की हत्या केस में सुराग नहींज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन बहनों के साथ रेप और हत्या के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस वारदात के एक हफ्ते से ज्यादा बीत चुके हैं और आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। तीनों बहनों के शव को 16 फरवरी को कुएं में बरामद किया गया जिनकी उम्र 11 से लेकर 14 साल की थी। यह मामला भंडारा जिले के मुरवाड़ी गांव की है। गांव के एक कुएं में तीनों बहनों का शव 16 फरवरी को पाया गया और उनके परिवार के सदस्यों ने इस सिलसिले में अगले दिन एक शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के मुताबिक उन्होंने शुरूआत में इसे दुर्घटनावश हुई मौत के मामले के रूप में दर्ज किया था पर कल हुए पोस्टमार्टम में यौन शोषण और हत्या की पुष्टि हुई।

अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इसबीच, राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं कंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इस घटना की गहन जांच कराये जाने और त्वरित अदालत में मुकदमा चलाये जाने की मांग की।

First Published: Thursday, February 21, 2013, 09:37

comments powered by Disqus