Last Updated: Monday, August 8, 2011, 08:04
लंदन : महिलाओं को होने वाले अण्डाशय कैंसर के लिए जल्द ही एक आसान परीक्षण आने की संभावना है. ‘इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च’ के एक दल ने दावा किया है कि यह परीक्षण दो साल के भीतर बाजार में उपलब्ध होगा. यह परीक्षण महिलाओं में अण्डाशय कैंसर की आशंका को छह गुना बढ़ाने वाले एक जीन की खोज के कारण संभव हो सका है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस जीन वाली प्रत्येक 11 में से एक महिला को अण्डाशय कैंसर होने की आशंका ज्यादा होती है. सामान्य तौर पर 70 में से सिर्फ एक महिला को अण्डाशय कैंसर होने की आशंका होती है. डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस खोज से आसान परीक्षण का रास्ता खुल गया है जो दो साल के भीतर बाजार में उपलब्ध होगा.
First Published: Monday, August 8, 2011, 13:38