अब मधुमेह का इलाज जल्द हो सकेगा - Zee News हिंदी

अब मधुमेह का इलाज जल्द हो सकेगा



लंदन : मधुमेह पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जल्द ही वे इसका इलाज ढूंढ निकालने वाले हैं।

 

वैज्ञानिकों के अनुसार पैन्क्रियाज अर्थात अग्नायशय को नियंत्रित कर इंसुलिन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इलिनोइस विश्वविद्यालय के दल ने स्टेम कोशिकाओं की मदद से मधुमेह पीड़ित व्यक्ति के टी सेल को मधुमेह के प्रति रक्षक बनाने की तैयारी की है। ‘बी एम सी’ मेडिकल जर्नल के अनुसार, इस विधि से 38 प्रतिशत तक इंसुलिन की जरूरत को कम किया जा सकेगा।

 

व्यक्ति टाइप 1 मधुमेह से तब पीड़ित होता है जब प्रतिरोधक प्रणाली इंसुलिन पैदा करने वाली बीटा कोशिकाओं पर हमला कर देती है और ग्लुकोज के स्तर अनियंत्रित हो जाता है। इस दल का नेतृत्व करने वाले डॉ योंग झाओ ने कहा कि यह मधुमेह के इलाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:25

comments powered by Disqus