अमेरिकी जेनेरिक दवा से होगा अब कैंसर का इलाज

अमेरिकी जेनेरिक दवा से होगा अब कैंसर का इलाज

अमेरिकी जेनेरिक दवा से होगा अब कैंसर का इलाजनई दिल्ली : दवा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज ने आज कहा कि उसने अमेरिकी बाजार में कैंसर के इलाज में काम आने वाली जेनेरिक दवा (इंजेक्शन) पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी मिलने के बाद इस दवा को पेश किया गया है। कंपनी की यह दवा डैकोजेन का जेनेरिक स्वरूप है जिसका निर्माण और बिक्री ऐस्टेक्स फार्मा के लाइसेंस के तहत ईसेई इंक करती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 16:12

comments powered by Disqus