अल्जाइमर का इलाज आसान, खोज निकाला दोषी जीन

अल्जाइमर का इलाज आसान, खोज निकाला दोषी जीन

अल्जाइमर का इलाज आसान, खोज निकाला दोषी जीनलंदन : ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उस ‘घातक’ जीन को खोज निकाला है जिसके कारण संभवत: अल्जाइमर होता है। लंदन के किंग्स कालेज के शोधकर्ताओं का मानना है कि अल्जाइमर के लिए जिम्मेदार ‘क्लस्टरीन’ जीन की पहचान करके उन्होंने इस रोग के इलाज की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के अनुसार, विश्वविद्यालय के ‘इंस्टीट्यूट आफ साइकिएट्री के विशेषज्ञों का मानना है कि क्लस्टरीन एक ऐसी श्रृंखला बनाता है जिससे एमीलायड बीटा नाम का प्रोटीन बनता है जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को क्षति पहुंचाना शुरू कर देता है। अल्जाइमर के इलाज में प्रयुक्त ज्यादातर दवाओं का उददेश्य मरीज के मस्तिष्क में एमीलायड बीटा की मात्रा को कम करना होता है। वैज्ञानिक अब क्लस्टरीन को ही पैदा होने से रोकने पर गौर कर रहे हैं।

अल्जाइमर्स सोसायटी के अनुसंधान निदेशक प्रोफेसर क्लाइव बलार्ड ने कहा कि यह महत्वपूर्ण अनुसंधान अल्जाइमर से संबंधित गुत्थियों को खोलता है और इससे इस रोग के नये तरीके के असरदार इलाज के रास्ते का पता चल सकता है। यह अनुसंधान चिकित्सा पत्रिका ‘मोलेकुलर साइकिएट्री’ में छपेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 17:38

comments powered by Disqus