Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 09:58

लंदन : चुंबक अल्जाइमर की बीमारी को बढ़ने से रोक सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि चुंबकीय कंपन तकनीक से अल्जाइमर की बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। पिछले कई अध्ययनों में यह बात सामने आ चुकी है कि चुंबकीय तार याद्दाश्त से जुड़े दिमाग के हिस्सों में कंपन पैदा करते हैं और इससे इस बीमारी के लगातार बढ़ते प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि बीमारी की शुरूआती अवस्था में इस तरह का इलाज करने पर मरीज का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने से पहले बीमारी के बढ़ते प्रभाव पर लगाम लगायी जा सकती है। यह तकनीक पहले भी अल्जाइमर के मरीजों पर आजमाई गई है और इसके उत्साहपूर्ण नतीजे आए हैं। लेकिन अब मैनचेस्टर शहर में इससे जुड़ा एक नया परीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत छह मरीजों के सिर पर चुंबकीय तार लगाए जाएंगे और उनसे सवाल पूछे जाएंगे। उनसे कई तरह के आकारों को पहचानने और पहेलियां बुझाने के लिए कहा जाएगा।
वैज्ञानिक मानते हैं जैसे ही चुंबकीय क्षेत्र दिमाग के महत्वपूर्ण इलाकों से गुजरता है इससे कोशिकाओं के बीच जुड़ाव को मजबूत करने में मदद मिलती है। चूहों पर इसी तरह के एक परीक्षण में इन कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा मिला। यह कोशिकाएं दिमाग के याद्दाश्त से जुड़े हिस्से में होती हंै। इसे हिप्पोकैंपस के नाम से जाना जाता है। हिप्पोकैंपस, अल्जाइमर द्वारा सबसे पहले प्रभाविज होने वाले दिमाग के हिस्सों में से एक है। मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ता इस तकनीक के प्रभाव की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 09:58