Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 12:01
मेलबर्न : वैज्ञानिकों ने अवसाद दूर करने का एक नया तरीका सुझाया है जिसमें हल्के बिजली के झटके से मस्तिष्क को जागृत किया जाता है ।
न्यूसाउथ विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने कहा है उनके अनुसंधान के अनुसार किये गये इलाज से आधे से अधिक अवसादग्रस्त रोगियों में काफी सुधार देखा गया। मस्तिष्क में हरकत कराने वाली टीडीसीएस नामक विधि में सिर की खाल पर इलेक्ट्रोड्स के जरिये मस्तिष्क के अग्रभाग पर बिजली के हल्के करंट का समावेश कराया जाता है।
ब्रिटिश जनरल आफ सायकेट्री के अनुसार दल के नेता प्रोफेसर कोलीन लू ने कहा ‘वह नतीजे से काफी रोमांचित हैं हालांकि इन नतीजों को दोहराने की जरूरत है।’ वैज्ञानिकों ने उन 45 अवसादग्रस्त रोगियों पर यह प्रयोग किया जिन्हें अन्य तरीकों से लाभ नहीं हो रहा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 17:31