Last Updated: Friday, August 12, 2011, 11:25

अब किसी भी इंसान के स्वास्थय की देखभाल बहुत आसान होने वाली है. एक साधारण से टैटूनुमा चिप के द्वारा शरीर के तापमान, ब्लड प्रेसर और हृदय गति को लगातार मापा और नजर रखा जा सकेगा.
यह वायरलेस तकनीक से इलेक्ट्रानिक तरंगों द्वारा काम करेगा जिसमें सब कुछ इस छोटे से चिप के अंदर ही बना होगा. डाक्टर इस रीडिंग को एक मानिटर पर आसानी से देख भी सकते हैं.
साइंस जर्नल में छपी इस रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने आशा जताई कि पहले के भारी भड़कम मशीनों और जटिल तार से अब पीछा छूट सकेगा.
इंसान के बाल से भी पतली एक फिल्म में इलेक्ट्रानिक सेंसरो को लगाकर इस चिप को तैयार किया गया है जो पोलिस्टर से ढके एक साधारण टैटू के समान है. त्वचा पर इसे बिना किसी चिपचिपाहट के लगाया जा सकेगा और आप त्वचा को घुमा फिरा भी सकते हैं. यह इतना लचीला होगा कि 24 घंटे आसानी से लगा के रखा जा सकता है.
वैज्ञानिकों को आशा है कि इस चिप को दो सप्ताह तक बिना किसी परेशानी के लगाया जा सकता है.
First Published: Friday, August 12, 2011, 16:57