Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 09:48
वॉशिंगटन : आपके सोने के तौर तरीके से आपकी नींद उड़ा सकती है यह जानकारी। मगर सावधान हो जाइए, करवटें बदलते हुए रात गुजारने वाले लोगों को दिल का दौरा पड़ने का खतरा 27 से 45 फीसदी तक होता है।
इन्सोम्निया यानी अनिद्रा पर यह अध्ययन नार्वे के ट्रोदीम स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जन स्वास्थ्य विभाग ने किया है। अध्ययन के नतीजे ‘अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। नतीजों में कहा गया है कि एक तिहाई लोग अनिद्रा से पीड़ित हैं और उन्हें डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए। संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा, ‘नींद की समस्या एक आम बीमारी है और इसका इलाज हो सकता है। लेकिन ध्यान न देने पर यह गंभीर परिणाम दे सकती है।’
अध्ययन के लिए 1995 - 97 में एक राष्ट्रीय सर्वे किया गया और 52,610 वयस्कों से सवाल पूछे गए। अस्पतालों के रिकॉर्ड और नार्वे के नेशनल कॉज़ ऑफ डेथ रजिस्ट्री के अनुसार, सर्वे के बाद 11 साल में अनुसंधानकर्ताओं ने 2,368 लोगों की पहचान की जिन्हें दिल का पहला दौरा पड़ा था। नींद न आने के कारणों के तौर पर अनुसंधानकर्ताओं ने उम्र, लिंग, वैवाहिक दर्जे, शिक्षा, रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, वजन, व्यायाम, शिफ्ट ड्यूटी, अवसाद और चिंता आदि की पहचान की।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 15:19