एंटी डिप्रेसन गोलियों से चिड़चिड़ापन गायब! - Zee News हिंदी

एंटी डिप्रेसन गोलियों से चिड़चिड़ापन गायब!

लंदन : एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि मासिक धर्म के दौरान चिड़चिड़ापन महसूस करने वाली महिलाओं को एंटी डिप्रेसन की दवाओं से फायदा हो सकता है। शोध के अनुसार ये दवाएं महिलाओं में सेक्स इच्छा को भी जगाती हैं। मासिक धर्म के बाद एक चौथाई महिलाएं चिड़चिड़ापन से पीड़ित होती हैं और ऐसे में वे डॉक्टरी सलाह लेती हैं।

 

एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि महिलाओं में एंटी डिप्रेशन की दवा वियाग्रा की तरह काम करती है। यह दवाई कम कामवासना वाली महिलाओं के लिए बेहद असरदार है। शोध में पाया गया है कि फिलिबेनसरीन नाम की यह दवाई डिप्रेशन की बीमारी में महिलाओं को दी जाती है, लेकिन यह सेक्स की भावनाओं को बढ़ाने में बेहद असरदार होती है। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलिना के स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. जॉन.एम. थॉर्प ने बताया कि यह ट्रायल एक थैरेपी पर आधारित है जो कम कामवासना की शिकार महिलाओं के दिमाग में सेक्स की चाह पैदा करती है।

 

उन्होंने बताया कि फिलिबेनसरिन डिप्रेशन की दवा है लेकिन यह डिप्रेशन में बहुत कम काम करती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्सन आम बीमारी बनती जा रही है उसी तरह महिलाओं में भी सेक्स की कम इच्छा वाली बीमारी सामान्य होने लगी है। लेकिन डिप्रेशन की दवा उन महिलाओं पर उल्टा और चमत्कारिक असर करती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 17:11

comments powered by Disqus