एड्स का हो सकता है खात्मा : क्यूबाई विशेषज्ञ

एड्स का हो सकता है खात्मा : क्यूबाई विशेषज्ञ

वाशिंगटन (प्रेंसा लैटिना) : क्यूबा के एक विशेषज्ञ ने दावा किया है कि एचआईवी के संक्रमण को खत्म किया जा सकता है लेकिन इसके लिए रणनीति बनानी होगी और कदम उठाने होंगे जिसमें एहतियाती उपाय, संक्रमण के शुरुआती दिनों और बाद के दिनों में पर्याप्त इलाज शामिल है।

ट्रोपिकल मेडिसिन संस्थान ‘प्रेडो कोउरी’ के निदेशक डॉ. जार्ज पेरेज ने कहा कि कुछ देशों और विशेष क्षेत्रों में एचआईवी की घटनाएं कम हो रही हैं जो इस बात को साबित कर सकती हैं कि इस महामारी का इलाज है।

हालांकि यह एक परियोजना या चमत्कारिक इलाज के जरिए नहीं हो सकता। इसके लिए कई कदम उठाने होंगे जिसमें शोध और नई दवा की तलाश और प्रभावित व्यक्ति के जीवन स्तर को सुधारने के लिए इलाज जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 16:36

comments powered by Disqus