Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 13:34

ज़ी न्यूज ब्यूरो
वाशिंगटन: 30 सालों की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार अमेरिका ने एड्स की दवा त्रुवदा पर मुहर लगा दी है। यह दवा एड्स होने से बचाव करती है यानी एड्स को पनपने नहीं देती। इस दवा के इस्तेमाल से एड्स से बचाव हर हाल में किया जा सकता है। अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने इस दवा पर मुहर लगाते हुए इसे मंजूरी दे दी है। बाजार में बिक रही एड्स के लिए बनी त्रुवदा ऐसी पहली दवा है जो एड्स के संक्रमण से रक्षा करने में पूरी तरह कारगर है।
यह दवा उन हालातों में कारगर है जहां व्यक्ति को एड्स होने का खतरा रहता है। साथ ही इसका बचाव असुरक्षित यौन संबंधों के दौरान एड्स के खतरे से भी किया जा सकता है। त्रुवदा एड्स के लिए बनी पहली ऐसी दवा है जो उन लोगों को भी दी जा सकती है जो एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव चाहते हैं यानी जिन्हें एड्स नहीं है।
इस दवा के बारे में अब अमेरिकी मंजुरी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इससे एड्स की रोकथाम में मदद मिलेगी। पिछले 15 साल से हर साल एड्स के 50 हजार मामले सामने आते है।
जियालेड साइंसेज इंक इस दवा की मार्केटिंग 2004 से कर रही है। इस दवा को एड्स से बचाव के मद्देनजर लॉन्च किया था लेकिन अब तक इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी।
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 13:34