एनर्जी ड्रिंक से दांतों पर खराब असर - Zee News हिंदी

एनर्जी ड्रिंक से दांतों पर खराब असर



लंदन : अगली बार आप एनर्जी ड्रिंक पीने से पहले जरूर सोचें क्योंकि भारतीय मूल के एक शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किये गए अध्ययन में यह दावा किया गया है कि इस पेय पदार्थ के लगातार पांच दिन के इस्तेमाल के बाद ही दांत खराब होने लगते हैं।

 

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार साउदर्न इलिनॉय यूनिवर्सिटी की एक डाक्‍टर और उनके सहयोगियों ने अपने अध्ययन में पाया कि अमेरिका में युवाओं में एनर्जी और स्पोर्ट्स ड्रिंक की खपत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस आदत से दांतों को अपरिवर्तनीय क्षति हो रही है क्योंकि पेय पदार्थ में मौजूद उच्च अम्लीय स्तर से दांतों के दंतवल्क और चमकदार बाहरी परत का क्षरण होने लगता है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 00:35

comments powered by Disqus