Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 11:15

अपनी त्वचा को साफ और चिकना बनाने के लिए हेयर रिमूवर का क्रेज काफी पुराना है. मगर अब साधारण वैक्स की जगह ऑयल वैक्स का इन दिनों काफी क्रेज दिख रहा है. क्योंकि यह हेयर रिमूव करने के साथ ही त्वचा में चमक भी लाता है.
माना यह भी जा रहा है कि यह नॉर्मल वैक्स से ज्यादा असर करता है. उभरे हुए बदन तभी अच्छे लगते हैं जब आपकी त्वचा चमकदार हो. वेस्टनर्न ड्रेस तभी अच्छी लगती है जब आपकी स्किन साफ हो. यही वजह है कि इन दिनों लड़कियां अपनी स्किन की शाइनिंग के लिए ऑयल वैक्स खूब इस्तेमाल कर रही हैं.
इस नई ऑयल वैक्स से हेयर रिमूव होने के साथ ही त्वचा पर चमक भी आती है. ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें, तो एक्ट्रेसेज और मॉडल्स के बीच भी ऑयल वैक्स बहुत पॉपुलर है.
सबसे बड़ी खूबी यह कि वैक्स बहुत गर्म हो जाए तो भी स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है. हां, इसे करते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है. गलत तरीके अजमाने से स्ट्रिप्स के साथ स्किन भी निकल आती है. ऑयल वैक्स कराने की कीमत 300 से 400 रूपए हैं.
ऑयल वैक्स को अभी सभी तरह की त्वचा के लिए सही माना जा रहा है , लेकिन तैलिए त्वचा पर यह ज्यादा असर दिखाता है.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 16:50