कम कैलोरी के भोजन से मधुमेह पर नियंत्रण - Zee News हिंदी

कम कैलोरी के भोजन से मधुमेह पर नियंत्रण

लंदन : मधुमेह-टाइप 2 से ग्रस्त लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। एक नए अध्ययन के मुताबिक सिर्फ चार माह तक कम कैलोरी के भोजन का इस्तेमाल करके इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

 

नीदरलैंड के लीडेन विश्वविद्यालय के एक दल का कहना है कि यह खोज इस बीमारी के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि मुधमेह टाइप टू से ग्रस्त जिन लोगों ने प्रतिदिन के अपने खाने में कैलोरी की मात्रा को कम किया उनकी स्थिति और स्वास्थ्य में दवाओं का इस्तेमाल करने वालों से काफी सुधार देखा गया।

 

उन्हें लंबे समय तक जीवन रक्षक इंसुलिन लेने की जरूरत नहीं थी। उनके हदय के आसपास इकट्ठा होने वाले वसा के खतरनाक स्तर में कमी देखी गई और उनकी हदय प्रणाली में सुधार हुआ। डेली एक्सप्रेस ने अध्ययन के लेखक सेबस्टीयन हेमर के हवाले से कहा, ‘‘इन मरीजों में जीवनशैली में बदलाव हदय के लिए दवाओं से ज्यादा प्रभावकारी हो सकते हैं।’’ अध्ययन में शोधकर्ता कैलोरी ग्रहण को कम करके वजन पर उसका प्रभाव देखना चाहते थे। विशेषज्ञों ने इन अध्ययन का स्वागत किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 15:41

comments powered by Disqus