कम सोनेवाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा ज्यादा

कम सोनेवाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा ज्यादा

कम सोनेवाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा ज्यादा  वाशिंगटन: वैज्ञानिकों का कहना है कि सामान्य से कम नींद लेने वाली महिलाओं में खतरनाक स्तन कैंसर होने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। साथ ही उनमें कैंसर के दोबारा होने की संभावना भी होती है।

‘केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन’ के सहायक प्रोफेसर शेरिल थॉम्पसन के नेतृत्व में हुए इस अध्ययन के लिए मासिक धर्म बंद होने के बाद कैंसर की मरीज 412 महिलाओं के रिकार्ड का विश्लेषण और सर्वे किया गया । इन सभी की ‘ओंकोटाइप डीएक्स’ के लिए जांच की गई थी ।

इस अध्ययन में शामिल महिलाओं से पिछले दो वर्ष में उनकी औसत नींद के बारे में पूछा गया । विश्लेषण में उन्होंने पाया कि छह घंटे या उससे कम नींद लेने वाली महिलाओं में कैंसर होने की संभावना अन्य के मुकाबले ज्यादा थी ।

इस अध्ययन के परिणाम ‘ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च एण्ड ट्रीटमेंट’ में प्रकाशित हुए हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 21:37

comments powered by Disqus