‘काउच पोटैटो गोली’ रोक सकती है हृदयाघात - Zee News हिंदी

‘काउच पोटैटो गोली’ रोक सकती है हृदयाघात

पेरिस : आलसी चूहों में मांसपेशियां बनाने के लिए करीब चार साल पहले खोजी गई एक दवा हृदयाघात रोकने में भी सहायक हो सकती है।

 

अनुसंधानकर्ताओं ने प्रकाशित अध्ययन में बताया कि अगर आगे जांच की जाए तो यह पदार्थ गर्मी के प्रति संवेदनशील एथलीट और खिलाड़ियों को सहायता पहुंचा सकता है। 2008 में एआईसीएआर या ‘काउच पोटैटो गोली’ नामक एक दवा की खोज की गई जो प्रयोगशाला में निष्क्रिय चूहों की ताकत बढा सकता था । इसे अब मांसपेशियों की विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा है। (ऐजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 09:26

comments powered by Disqus