Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 07:51
लंदन. अगर आप सोचते हैं कि जीभ सिर्फ खाने का स्वाद बताती है या फिर बचपन में मुंह चिढ़ाने के काम आती थी तो आप की सोच सीमित है. जीभ सिर्फ स्वाद ही नहीं चखती है बल्कि यह सेक्स लाइफ को भी रोमांटिक बनाती है. लंदन में हुए एक अध्ययन में पता चला है कि आपकी सेक्स लाइफ को मजेदार और उत्तेजक बनाने में जीभ काफी मददगार साबित हो सकती है.
जीभ उत्तेजित करने के साथ-साथ सेक्स से जुडी भावनाओं को चरम तक ले जाने की ताकत भी रखती है. यह सेक्स से जुडे एहसासों को कई गुना बढ़ा सकती है.
अध्ययन में यह भी पता चला है कि नाभी शरीर का सबसे कामोत्तेजक हिस्सा है. यह हिस्सा काफी ज्यादा संवेदनशील होता है. अपनी जीभ से नाभी को स्पर्श किया जाए तो बूझी हुई प्यास फिर से जाग जाती है. अगर आप भी अपनी सेक्स के तौर तरीकों से परेशान हैं या आपकी वैवाहिक जिंदगी में कुछ ऐसी हीं परेशानी है तो इस नुस्खे को आजमा सकते हैं. यानी जीभ तो है सबके पास, बस जरूरत है इसका सही इस्तेमाल करने की.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, September 25, 2011, 13:21