Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 08:40

तेल अवीव: इजरायल के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में मधुमेह के विकास का संबंध कार्यस्थल के तनाव से जोड़ा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक सामाजिक सहायता के अभाव में यह खतरा और बढ़ जाता है। अमेरिका में टाइप-2 श्रेणी के मधुमेह के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं। आम तौर पर इस रोग के विकास को मोटापा, उच्च रक्तचाप और शारीरिक मेहनत नहीं करने से जोड़ा जाता है। अब वैज्ञानिकों का कहना है कि तनाव से भी यह खतरा बढ़ता है।
शोधपत्र `जर्नल ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड साइकॉलजी` के मुताबिक तेल अवीव विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के के शैरॉन टोकर ने पाया है कि नाकाफी सामाजिक सहायता और कार्यस्थल पर अत्यधिक तनाव से स्वस्थ्य कर्मचारियों में भी लंबी अवधि में इस रोग के विकास के बारे में ठीक-ठीक अनुमान लगाया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 08:40