Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 13:16
एजेंसी. अगर आप चेहरे पर आ रही झुर्रियों से परेशान हैं तो केले को आजमाना शुरु कर दीजिए. सभी फलों में केला सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल है क्योंकि इसमें पाया जाने वाला पोषक तत्व इसे लोगों का खास बना दिया है.
केला न सिर्फ शरीर को आयरन की आपूर्ति करता है बल्कि यह स्किन फ्रूट का काम भी करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि केला खाने से त्वचा को जितनी ताजगी मिलती है , उसका पेस्ट लगाने से भी उतना ही फायदा होता है.
कुछ ब्यूटीशियनों का कहना है कि वैसे तो फ्रूट फेशियल पेस्ट रेडीमेड मिलता है, लेकिन जो लोग ताजे फ्रूट फेशियल करवाना पसंद करते हैं, उसमें हम पपीता और केला सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह है कि केला चेहरे की थकान को खत्म कर तुरंत ताजगी ले आता है. इससे झुर्रियां भी कम आती है.
घर में भी केले का ताजा पेस्ट बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए एक पका केला लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें. इसे मसलकर चेहरे और गर्दन पर तकरीबन 15 मिनट के लिए लगा लें. यही नहीं, केले के गूदे में कुछ बूंदें जैतून के तेल की मिलाकर लगाने से झुर्रियां कम होते हैं.
अगर पके केले का गूदा व नारियल का तेल मिलाकर हाथों के त्वचा पर मलें तो हाथों पर रिंकल्स नहीं आएंगे. इसी तरह इसे अन्य भागों पर भी लगाया जा सकता है.
First Published: Friday, September 9, 2011, 13:39