Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 06:40
लंदन. अब कैंसर की जानकारी और उसके लक्षण शुरुआत में ही पता लगाए जा सकेंगे. वैज्ञानिकों ने एक ‘मैजिक बुलेट’ तैयार करने का दावा किया है जिसके जरिये शुरूआती दौर में ही कैंसर की पहचान हो जाएगी.
शोध कर रहे नौटिंघम विश्वविद्यालय के एक दल ने कहा कि यह वास्तव में सूक्ष्म ‘वसा का बुलबुला’ है जो कि ट्यूमर वाले जगहों की पहचान कर सकता है. इस प्रकार से डॉक्टर शुरूआती दौर में ही कैंसर का पता लगा पाने में सक्षम हो पाएंगे.
समाचार पत्र ‘संडे एक्सप्रेस’ ने इस दल के हवाले से लिखा है कि इस तकनीक का विकास ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड विश्वविद्यालय के साथ किया जा रहा है. इस तकनीक का इस्तेमाल कैंसर सर्जरी में एक दशक के भीतर होने लगेगा.
दल के प्रमुख और अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ डॉ. मेलिसा माथेर ने कहा, ‘‘यह अत्यंत रोमांचकारी है. यह बुलबुला अणु के स्तर पर ही रोग की पहचान कर सकता है. एक्स- रे और एमआरआई समेत मौजूदा तकनीक इसकी देर से पहचान करते हैं.’’ नैनो ट्रांसड्यूसर नाम वाले इस बुलबुले का निर्माण प्राकृतिक कोशिकाओं से प्राप्त वसा से किया गया है. इन्हें खून में मिला दिया जाता है और ध्वनी तरंग पैदा होता है. फिर उत्पन्न हुए बिजली के आवेश से डॉक्टर ट्यूमर की सही स्थिति और अवस्था का पता लगा लेते हैं.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 16:44