Last Updated: Monday, May 28, 2012, 13:40

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा प्रोटीन बनाने का दावा किया है जो शरीर की प्रतिरक्षा कोशिकाओं को कैंसर ट्यूमर के अंदर घुसने और कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में मदद करता है। ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च’ के प्रोफेसर रूथ गांस के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा किए गए इस अनुसंधान के परिणाम ‘प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल एकैडमी ऑफ साइंसेज’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय की डॉक्टर एना जोहान्सन ने बताया कि अभी तक कैंसर के इलाज में प्रतिरक्षा चिकित्सा बहुत सफल नहीं हुई है क्योंकि ट्यूमर प्रतिरक्षा कोशिकाओं के लिए प्रतिरोधी होते हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा कि जैसे-जैसे ट्यूमर बढ़ता है वह एक ठोस बॉल की तरह बनता जाता है। प्रतिरक्षा कोशिकाओं के लिए उसके अंदर घुसना बहुत मुश्किल होता है, अगर वह अंदर घुस भी जाएं तो नष्ट हो जाती हैं या फिर अंदर के वातावरण के कारण वह काम ही नहीं कर पाती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 13:40