खास किस्म की गठिया से अब मिलेगी राहत

खास किस्म की गठिया से अब मिलेगी राहत

खास किस्म की गठिया से अब मिलेगी राहत वाशिंगटन : अब आप एक खास किस्मप की गठिया से राहत पा सकेंगे। अध्ययनकर्ताओं ने एक स्टेम सेल उपचार का पता लगाया है, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह जोड़ों के चोटिल होने के बाद होने वाली एक खास किस्म की पुरानी गठिया से बचाएगा।

ड्यूक विश्वविद्यालय स्वास्थ्य संकाय के अध्ययनकर्ताओं ने शोध में पाया कि जोड़ों के चोटिल होने के के कारण पुरानी गठिया की एक रूप पोस्ट ट्रामेटिक अर्थराइटिस (पीटीए) के उपचार में मेसेलकाइमल स्टेल सेल (एमएससी) काफी उपयोगी है।

शोधकर्ता के मुताबिक यह अध्ययन ऐसे चोटिल चूहों पर किया गया जिसमें आगे जाकर गठिया रोग उत्पन्न हुआ। लेकिन उपचार की यह पद्धति बचाव करने में काफी कामयाब रही। ड्यूक में आथरेपेडिक अध्ययन के निदेशक और शोध के लेखक फार्शीद गुलक ने कहा कि स्टेम सेल पीटीए पर रोक लगाने में कामयाब रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 22:49

comments powered by Disqus