गर्भनिरोधक गोलियों से एचआईवी का खतरा - Zee News हिंदी

गर्भनिरोधक गोलियों से एचआईवी का खतरा



पेरिस. जो महिलायें गर्भनिरोधक दवाओं का प्रयोग करती हैं उनके लिए एक बुरी खबर है. इन दवाऔं के सेवन से एच आई वी वायरस से ग्रसित होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है. साथ ही महिला इस वायरस के संक्रमण से अपने साथी को भी संक्रमित कर सकती हैं.

 

शोध के लिये अफ्रीका में 3790 जोड़े चुने गये जिनमें से एक व्यक्ति एच आई वी से ग्रसित था और उसका साथी स्वस्थ था. शोध के बाद मिले परिणामों की यदि पुष्टि हो जाती है, तो गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल संबंधी नीतियों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और उनमें बदलाव की आवश्यकता होगी.

 

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस शोध के बाद ‘सुरक्षित सेक्स’ और एड्स से बचने के लिये कंडोम के इस्तेमाल संबंधी संदेशों को बढ़ावा मिलना चाहिये.

शोध में मानक तैयार करने के बाद पता चला कि महिलाओं द्वारा गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल करने वालों में 100 में से 6.61 लोगों को एचआईवी वायरस का संचरण हुआ जबकि ऐसा न करने वालों में 100 में से 3.78 लोगों तक ही वायरस पहुंचा. महिलाओं द्वारा पुरुषों को हुये संक्रमण की दर गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल करने वालों में प्रति 100 व्यक्ति 2.61 और अन्य में प्रति 100 व्यक्ति 1.51 तक ही रही. गर्भनिरोधक दवाओं के इस्तेमाल से एड्स के खतरे पर कई शोध हो चुके हैं पर यह पहला शोध है जिसमें पुरुषों पर एचआईवी संक्रमण का अध्ययन किया गया है.(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 12:51

comments powered by Disqus