Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 13:27

लंदन : चिकित्सकों ने एक नए शोध में दावा किया है कि गर्भावस्था के दौरान किमोथरेपी सुरक्षित है और इसका अजन्मे शिशु पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता। जर्मनी के शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भावस्था के दौरान कैंसर का उपचार कराने वाली महिलाओं के बच्चों में जन्मजात बीमारियां या कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने का कोई खतरा नहीं होता है।
डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंसर के उपचार के जारी रहने के कारण गर्भावस्था को टालने , गर्भ को समाप्त करने , कैंसर के उपचार में देरी करने या कम असरकारक दवाएं लेने की कोई जरूरत नहीं है। इस बात के बेहद कम सबूत हैं कि इससे शिशु प्रभावित होता है।
यूरोप भर से 400 से अधिक महिलाओं का अध्ययन करने के बाद यह नतीजे निकाले गए हैं। इन महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान शुरुआती चरण का स्तन कैंसर पता चला था और इनमें से करीब आधी महिलाओं ने गर्भावस्था के दौरान किमोथरेपी उपचार कराया था। शोध में पाया गया कि जिन महिलाओं ने गर्भावस्था के दौरान किमोथरेपी उपचार लिया था उनके शिशुओं का जन्म के समय वजन अन्य महिलाओं के बच्चों के मुकाबले कम था। लेकिन गर्भ में उनपर किमोथरेपी का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं देखा गया।
शोध करने वाले जर्मन ब्रेस्ट ग्रुप की प्रोफेसर सिबेली लोइबिल ने कहा, ‘यदि हमारे नतीजों की अन्य अध्ययनों से पुष्टि हो जाती है तो गर्भावस्था के दौरान गर्भ को प्रभावित किए बिना और उपचार में देरी किए बिना आगे बढ़ा जा सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 13:27