गर्भावस्था में मोबाइल का इस्तेमाल खतरनाक

गर्भावस्था में मोबाइल का इस्तेमाल खतरनाक

गर्भावस्था में मोबाइल का इस्तेमाल खतरनाकलंदन: मोबाइल फोन आज हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है, लेकिन गर्भावस्था के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल खतरनाक है। इसका बुरा असर जन्म लेने वाले बच्चे पर पड़ता है। जन्म लेते ही उसकी शारीरिक और मानसिक सक्रियता में कमी देखी जा सकती है। यह एक शोध से पता चलेगा।

अमेरिका और डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने 13 हजार से भी ज्यादा बच्चों पर सर्वे कर यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें पाया गया कि अगर गर्भवती महिलाएं रोज दिन में दो-तीन बार भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं, तो भावी बच्चे के समस्याग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। ये समस्याएं बच्चे के हाव-भाव, व्यवहार, रिश्तों और भावनाओं से जुड़ी हो सकती हैं। अगर सात साल की उम्र से पहले बच्चा खुद मोबाइल फोन इस्तेमाल करने लगे, तो यह खतरा और बढ़ जाता है। इस तरह, देखा जाए तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल न केवल गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदेह है, बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी ठीक नहीं है।

शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने 13,159 बच्चों की माताओं से बातचीत की। उनसे गर्भावस्था के दौरान फोन के इस्तेमाल और 7 साल की उम्र तक उनके बच्चे द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल से संबंधित बातें पूछी गईं। निष्कर्ष निकला कि जो महिलाएं गर्भावस्था में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं, उनके बच्चों को व्यवहारगत समस्याएं होने का खतरा 54 फीसदी बढ़ जाता है। हालांकि शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि अभी इस संबंध में और अध्ययन किए जाने की जरूरत है।

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 13:43

comments powered by Disqus