गांजे के सेवन से ‘अंडकोष कैंसर’ का खतरा

गांजे के सेवन से ‘अंडकोष कैंसर’ का खतरा

वाशिंगटन : जो पुरुष गांजे का सेवन करते हैं उन्हें अंडकोष कैंसर का खतरा भी रहता है। एक नये शोध में यह बात सामने आयी है। साउथ कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने शौक के लिये गांजे के सेवन और अंडकोष कैंसर की आशंका में इजाफे के बीच एक संबंध पाया है।

अध्ययन के अनुसार पुरुषों में गांजे के शौक के इस्तेमाल के साथ साथ युवा पुरुषों पर थरेपी में गांजे का प्रयोग करने पर भी अंडकोष कैंसर पनपने का खतरा रह सकता है।

शोधकर्ता विक्टोरिया कोर्टिसिस और उनके सहयोगियों ने मनोरंजन के लिये गांजे का सेवन करने वाले 163 पुरुषों पर अध्ययन किया जिनको अंडकोष कैंसर था और उनकी तुलना 292 स्वस्थ पुरुषों से की । शोधकर्ताओं ने पाया कि जो पुरुष गांजे का सेवन करते थे उन्हें ‘नॉन सेमीनोमा’ अंडकोष कैंसर होने की दोगुनी आशंका थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:17

comments powered by Disqus