जैल से हार्टअटैक का इलाज - Zee News हिंदी

जैल से हार्टअटैक का इलाज

वाशिंगटन: अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा जैल तैयार करने का दावा किया है जिसका उपयोग हृदयाघात से क्षतिग्रस्त उत्तक की मरम्मत के लिए किया जा सकता है।

 

जर्नल ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलोजी के नवीनतम अंक के अनुसार कारेन क्रिस्टमैन की अगुवाई में कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय की एक टीम को अगले साल तक उस जेल पर प्रायोगिक परीक्षण की आशा है।

 

क्रिस्टमैन ने कहा कि हाइड्रोजेल जैसा इलाज एक स्वागतयोग्य कदम है क्योंकि फिलहाल हृदय उत्तक को होने वाली क्षति की मरम्मत के लिए कोई स्थापित इलाज नहीं है।

 

यह हाइड्रोजेल हृदय संयोजक उत्तक से बना है । इसके तहत हृदय पेशीय कोशिका की उपरी परत हटा दी जाती है, उसे फ्रीज में सुखा दिया जाता है और फिर पाउडर में बदल दिया जाता है। उसके बाद उसे तरल बना दिया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 08:42

comments powered by Disqus