Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 08:41

लंदन : वैज्ञानिकों ने एक नए शोध में दावा किया है कि खर पतवार जोड़ों के दर्द से निपटने में काफी मददगार हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में स्क्रीप्स इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे खर पतवार का पता लगाने का दावा किया है जो हवाई में मूंगे की चट्टानों को एक विशेष प्रकार का रसायन छोड़कर उन्हें नष्ट कर रहा है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खर पतवार के साथ ही इस रसायन में भी ज्वलनरोधी तत्व पाए गए हैं। इस खर पतवार में छोटे-छोटे फोटोसिनथेसिस आर्गेनिज्म हैं जो ऐसे तत्वों को छोड़ते हैं जो बैक्टीरिया के संक्रमण से निपटने में सक्षम है। डेली मेल में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि जल्द ही इस खर पतवार से एक ऐसी गोली बनाई जा सकेगी जो एक दिन जोड़ों के दर्द के उपचार में मददगार होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 08:41