`टकीला और टूथपेस्ट से आप हो सकते हैं स्लिम ट्रीम`

`टकीला और टूथपेस्ट से आप हो सकते हैं स्लिम ट्रीम`

`टकीला और टूथपेस्ट से आप हो सकते हैं स्लिम ट्रीम`लंदन : अभिनेत्री जोआन कॉलिन्स टिवटर पर डाइटिंग के टिप्स बताते हुए कहती हैं कि टकीला और टूथपेस्ट के प्रयोग से आप खुद को पतला रख सकते हैं। 79 वर्षीय इस अभिनेत्री ने पतला होने के टिप्स में पेपरमिंट वाले टूथपेस्ट और वाइन की जगह टकीला लेने के लिए कहा। टकीला एक प्रकार की शराब होती है। उनका कहना है कि भूख खत्म करने के लिए पेपरमिंट वाला टूथपेस्ट बढ़िया है।

कॉलिन्स ने अपने एक लाख फॉलोवर्स के लिए ये सुझाव आठ जनवरी को देने शुरू किए थे। उनका पहला सुझाव कुछ इस तरह था-‘क्रिसमस के मौके पर बढ़े वजन को घटाने के कुछ टिप्स-1. सबसे बढ़िया अभ्यास है कि आप खुद को डाइनिंग टेबल से दूर रखें। बाकी का कल बताती हूं।’ डेली मेल की खबर के अनुसार, तब से अब तक उन्होंने हफ्ते में एक बार अण्डे खाने के अतिरिक्त खाने के लिए कुछ भी नहीं कहा है। कॉलिन्स ने लाल मांस, ब्रेड, पास्ता कम खाने के लिए और गैस वाले ड्रिंक नहीं पीने का सुझाव दिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 16:28

comments powered by Disqus