Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 12:59

मेलबर्न: वैज्ञानिकों ने आस्ट्रेलिया में अधिक टीवी देखने वाले उम्रदराज लोगों को चेतावनी दी है कि इससे उनमें टाइप-2 मधुमेह का खतरा बढ़ सकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के अध्ययन में पाया गया कि 60 साल से अधिक उम्र के आस्ट्रेलियाई प्रतिदिन औसतन चार घंटे टीवी देखते हैं जबकि उनसे कम उम्र के लोग करीब तीन घंटे ही रोजाना टीवी देखते हैं।
अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि अधिक टीवी देखने वाले लोगों में उपापचयी लक्षण विकसित होने के खतरे बढ़ जाते हैं।
यूक्यू स्कूल ऑफ पोपुलेशन हेल्थ के डॉ. पॉल गार्डिनर के नेतृत्व में किया गया अध्ययन अपनी तरह का पहला अध्ययन है जिसके तहत सुस्त व्यवहार और बुजुर्गों पर टीवी देखने के असर की जांच की गई। गार्डिनर ने बताया कि अभी तक अधिकांश अध्ययन बच्चों के बैठने और टीवी देखने के बारे में ही किए गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 12:59